Thama Teaser Release: आयुष्मान खुराना–रश्मिका मंदाना की ‘खूनी लव स्टोरी’—मड्डॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का धमाका (दिवाली 2025)
थामा • टीज़र: 19 अगस्त 2025 • रिलीज़: दिवाली 2025
थामा: टीज़र से पहले पूरी डिटेल
By WhatTheSearch हिंदी डेस्क • अपडेट: 18 अगस्त 2025

हाइलाइट्स
- टीज़र: 19 अगस्त 2025 (IST)
- रिलीज़ विंडो: दिवाली 2025
- लीड: आयुष्मान खुराना (आलोक), रश्मिका मंदाना
- महत्वपूर्ण कलाकार: परेश रावल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
- निर्देशन: आदित्य सरपोतदार • प्रोड्यूसर: दिनेश विजन, अमर कौशिक
- राइटिंग (रिपोर्टेड): निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू, अरुण फुलारा
कहानी का फ्लेवर
‘थामा’ को एक “खूनी लव स्टोरी” के तौर पर पेश किया जा रहा है—हॉरर, रोमांस और डार्क ह्यूमर का कॉम्बो। कहानी में वर्तमान दिल्ली के साथ विजयनगर काल की झलकें भी जुड़ती दिख सकती हैं, जिससे मिथॉलॉजी-टच और रोमांटिक तनाव दोनों बनते हैं।

कास्ट, क्रू और बैनर
- लीड कास्ट: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना
- अन्य कलाकार: परेश रावल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
- डायरेक्टर: आदित्य सरपोतदार
- प्रोड्यूसर्स: दिनेश विजन, अमर कौशिक
- राइटर्स (रिपोर्टेड): निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू, अरुण फुलारा
- बैनर: मैडॉक फिल्म्स
डांस नंबर/स्पेशल अपीयरेंस
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही खास गानों में नज़र आ सकती हैं— जिनमें से एक प्रमोशनल ट्रैक होने की बात कही गई है।
यूनिवर्स कनेक्शन
मड्डॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में ‘थामा’ को एक जरूरी लव स्टोरी के रूप में पेश किया जा रहा है—बस इस बार रोमांस की बुनियाद खून-खराबे से रंगी है। टीज़र में इसी टोन की झलक देखने की उम्मीद है।
टीज़र से क्या उम्मीद?
छोटे लेकिन इंटेंस कट्स—आलोक की पर्सनैलिटी, रश्मिका के किरदार की झलक, और पीरियड-मिथॉलॉजी के हिंट्स। दिवाली टाइमिंग इसे एक बड़े, थिएट्रिकल इवेंट की तरह पोज़िशन करती है।
टैग्स: थामा टीज़र, Ayushmann Khurrana, Rashmika Mandanna, Maddock Films, Horror-Comedy, Diwali Releases
Comments
Post a Comment